क्या है iPhone Scratchgate? ऐपल ने कहा, स्क्रैच नहीं - मेटेरियल ट्रांसफर हो रहा ।

Breaking news : हर बार नए iPhone सीरीज़ लॉन्च के बाद कुछ महीनों तक ये फ़ोन लगातार सुर्खियों में रहता है. कभी नेगेटिव तो कभी पॉज़िटिव. लेकिन इस बार iPhone 17 सीरीज़ नेगेटिव और पॉज़िटिव दोनों ही तरह से सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो पोस्ट किए हैं जहां देखा जा सकता है कि iPhone 17 Pro और iPhone Air में स्क्रैच आसानी से लग रहे हैं. ख़ास तौर पर कैमरा प्लेटो ज्यादा ही स्क्रैच लगने जैसा दिख रहा है. लोग Scratchgate हैशटैग के साथ इसे अलग अलग सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि रिटेल स्टोर्स पर रखे iPhone 17 Pro और iPhone Air में स्क्रैच दिख रहे हैं. ख़ास कर ब्लू और ब्लैक वेरिएंट्स में. iPhone Air ब्लैक वेरिएंट में भी आता है, जबकि iPhone 17 Pro डीप ब्लू वेरिएंट मे. सोशल मीडिया और रेडिट पर यूजर्स के रिएक्शन और स्क्रैच की रिपोर्ट्स के बाद ऐपल का बयान आ गया है. कंपनी ने कहा है कि ऐसा मैगसेफ स्टैंड की वजह से हो रहा है. इसे कंपनी ने मेटेरियल ट्रांसफ़र बताया है. ऐपल ने ये भी कहा है कि इसे साफ़ भी किया जा सकता है. ऐपल...