World Updates: नेपाल में कार्की ने चुनाव आयोग के साथ की बैठक; यूएन प्रवक्ता ने पहलगाम हमले पर कही ये बात .
World Updates: नेपाल में कार्की ने चुनाव आयोग के साथ की बैठक; यूएन प्रवक्ता ने पहलगाम हमले पर कही ये बात
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Tue, 23 Sep 2025 11:17 PM IST
World News Hindi Updates Asia Europe US Politics UK UN West Asia Unrest Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मंगलवार को आम चुनाव की तैयारियों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई, जिसमें प्रधानमंत्री और कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त राम प्रसाद भंडारी की अगुवाई वाली टीम ने कानूनी संशोधन, चुनाव प्रबंधन, संसाधन जुटाने और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। चुनाव आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने कहा कि यह सरकार के साथ आम चुनाव की तैयारियों पर प्रारंभिक संवाद था। आयोग और सरकार दोनों ने सहमति जताई कि ताजा चुनाव समय पर होना चाहिए। आयोग ने सस्ती और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में कानून मंत्री अनिल कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।
पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ बहुराष्ट्रीय समाधान जरूरी : यूएन प्रवक्ता
संयुक्त राष्ट्र पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ मजबूत बहुराष्ट्रीय अभियान का पक्षधर है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा, हमने आतंकवादी हमलों की हमेशा निंदा की है और आगे भी करते रहेंगे। स्टीफन दुजारिक ने कहा, महासचिव ने अब तक हर आतंकी हमले की निंदा की है। हम आतंकवाद निरोधक कार्यालय के माध्यम से बहुत सक्रिय रहे हैं और देशों को आतंकवाद से लड़ने में मदद कर रहे हैं। हम न केवल कानून प्रवर्तन के माध्यम से बल्कि यात्रा प्रतिबंधों और वित्तीय ट्रैकिंग के मुद्दों पर मदद कर रहे हैं। आतंकवाद एक ऐसी चुनौती है जिसकी कोई सीमा नहीं है, जो राष्ट्रीय सीमा का सम्मान नहीं करता है, और जिसके लिए एक बहुराष्ट्रीय एक अंतरराष्ट्रीय समाधान की आवश्यकता है।
विज्ञापन
भारत सहित कई सदस्य देशों की तरफ से सीमा पार आतंकवाद के बारे में उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने इस पर जोर दिया कि पड़ोसियों के साथ शांति बनाए रखना सरकारों की जिम्मेदारी है। हर सदस्य देश के लिए अपनी सीमाओं पर नियंत्रण रखना और अपने पड़ोसियों के साथ शांति से रहना जरूरी है। रूस-यूक्रेन संघर्ष पर दुजारिक ने कहा हमारा मानना है कि यूक्रेन में संघर्ष का एकमात्र समाधान बातचीत और कूटनीति है। हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही संदेश दे रहे हैं।
श्रीलंका के पूर्व आव्रजन प्रमुख हर्षा को मिली दो साल की सजा
श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व आव्रजन प्रमुख हर्षा इलुकपितिया को अदालत की अवमानना के मामले में दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामला अप्रैल 2024 में शुरू हुए नए इलेक्ट्रॉनिक वीजा-ऑन-अराइवल सिस्टम से जुड़ा है, जिसे निजी कंपनी को आउटसोर्स किया गया था। इस व्यवस्था के कारण यात्रियों को कोलंबो एयरपोर्ट पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा था और वीजा शुल्क भी बढ़ गया था।
विपक्षी दलों ने इसे घोटाला बताते हुए अदालत में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2024 में इस सिस्टम को बंद करने और पुराने तरीके को बहाल करने का आदेश दिया था। लेकिन इलुकपितिया ने आदेश का पालन नहीं किया। इसके चलते उन्हें 25 सितंबर 2024 को हिरासत में लिया गया था। पिछले एक साल में उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी थीं। मंगलवार को तीन जजों की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आदेश की अवहेलना गंभीर अपराध है।
श्रीलंका में नौसेना प्रमुख ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 22 सितम्बर को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स (आईपीकेएफ) मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। यह समारोह उन सैनिकों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करने के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने श्रीलंका में शांति बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। इस दौरान एडमिरल त्रिपाठी ने श्रीलंका के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और रक्षा मंत्री के साथ मुलाकात की। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने, नौसैनिक साझेदारी मजबूत करने और संयुक्त प्रशिक्षण को लेकर चर्चा हुई। यह दौरा भारत और श्रीलंका के बीच दोस्ती, समुद्री सुरक्षा और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
Comments
Post a Comment